↤ Go Back | 🏚 » जीविकायें » एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिज़नेस (Agri clinic and Agri Business)
एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिज़नेस (Agri clinic and Agri Business)
NCS Code: NA |
परिचय
यह सरकारी योजना है । इसके लिए नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की तरफ से लोन मुहैया कराया जाता है । इस स्कीम में आवेदन करने के बाद 45 दिनों की प्रशिक्षण होता है तत्पश्चात अपना काम शुरू कर सकते हैं । यह मौका कृषि संकाय से पढ़ाई करने वाले स्नातक या स्नातकोत्तर को ही मिलता है । इससे जुड़ने वाले युवाओं को एग्रीप्रेन्योर कहते हैं । कुल परियोजना राशी ₹20 लाख तक (वैयक्तिक) और ₹1 करोड़ (5 सदस्यों का समूह) राहत पाने के लिए योग्य है । जिसकी मदद से एग्री क्लीनिक या एग्री बिजनेस सेंटर खोलते हैं ।
व्यक्तिगत क्षमताएं
रुचि
समस्या का समाधान करना।
चीजों को व्यवस्थित रखना और योजना बनाना।
नेतृत्व करना।
क्षमता
संख्याओं , डाटा , ग्राफ की समझ ।
यंत्र और उपकरणों/ सॉफ्टवेयर के साथ काम करना ।
शब्द और भाषा की पहचान और लेखन करना।
प्रवेश मार्ग
कृषि /विज्ञान संकाय (फिजिक्स, केमेस्ट्री ,बायोलॉजी ) से कक्षा 12 वीं पूरी करें ।
कृषि / फूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी /बागवानी /बायोटेक्नोलोजी आदि में स्नातक की डिग्री पूर्ण करें ।
या
स्नातक के पश्चात उसी या संबंधित विषय मे मास्टर डिग्री पूर्ण करें ।
(कृषि स्नातक में प्रवेश हेतु राज्य व केंद्र स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |) नामांकन से पूर्व कोर्स की अवधि की जाँच लें ।
शैक्षिक संस्थान
सरकारी संस्थान-
महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर-जयपुर
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
कोर्स की फीस लगभग 20 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं ।
उपर्युक्त आँकड़े अनुमानित हैं । यह संस्थान और कोर्स पर निर्भर करता है। (विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।) यह फीस कृषि संकाय में स्नातक के लिए है, उपरोक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय है ।
छात्रवृत्ति/ऋण
छात्रवृत्ति
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल - http://www.scholarships.gov.in लिंक पर जाएँ। इस पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली केंद्र और राज्य सरकार यू.जी.सी. / ए.आई.सी.टी.ई. की योजनाएँ उपलब्ध हैं।
उपलब्ध छात्रवृत्ति के विवरण के लिए http://www.buddy4study.com लिंक पर जाएँ। यह कक्षा XI से शुरू होने वाली छात्रवृत्ति का प्रवेश द्वार है।
(इन छात्रवृत्तियों की उपलब्धता समय-समय पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।)
ऋण
विद्या लक्ष्मी पोर्टल- यह एक केंद्रीय पोर्टल है जहाँ विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले शैक्षिक ऋणों के लिए आवेदन किया जा सकता है। https://www.vidyalakshmi.co.in
इन शैक्षिक ऋण योजनाओं के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाएँ या नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है।
(विभिन्न शैक्षिक ऋण योजनाओं की ब्याज दरें, पात्रता मानदंड और चुकाने की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए सभी विकल्पों की तुलना करना और अपने लिए सबसे उपयुक्त योजना का चयन करना महत्त्वपूर्ण है।)
आप कहाँ पर कार्य करेंगे
कार्यस्थल -
ग्रामीण क्षेत्रों में
गैर-सरकारी संगठन (NGO)
जैविक खेती के संगठन और प्रशिक्षण केंद्र।
कार्य का माहौल-
यह फील्ड जॉब या डेस्क जॉब हो सकती है ।
आपको सप्ताह में 6 दिन तथा प्रतिदिन 7 से 9 घंटे काम करना पड़ सकता है ।
साथ ही ओवरटाइम की भी संभावना रहती है ।
उद्यमिता के तहत स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
व्यावसायिक क्षमता अनुसार औसत वेतन लगभग 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो सकता है। अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर अधिक भी हो सकता है। (यह वेतन अनुमानित है और परिवर्तनशील है। )
एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिज़नेस (Agri clinic and Agri Business)
NCS Code: NA |यह सरकारी योजना है । इसके लिए नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की तरफ से लोन मुहैया कराया जाता है । इस स्कीम में आवेदन करने के बाद 45 दिनों की प्रशिक्षण होता है तत्पश्चात अपना काम शुरू कर सकते हैं । यह मौका कृषि संकाय से पढ़ाई करने वाले स्नातक या स्नातकोत्तर को ही मिलता है । इससे जुड़ने वाले युवाओं को एग्रीप्रेन्योर कहते हैं । कुल परियोजना राशी ₹20 लाख तक (वैयक्तिक) और ₹1 करोड़ (5 सदस्यों का समूह) राहत पाने के लिए योग्य है । जिसकी मदद से एग्री क्लीनिक या एग्री बिजनेस सेंटर खोलते हैं ।
रुचि
क्षमता
कृषि /विज्ञान संकाय (फिजिक्स, केमेस्ट्री ,बायोलॉजी ) से कक्षा 12 वीं पूरी करें ।
कृषि / फूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी /बागवानी /बायोटेक्नोलोजी आदि में स्नातक की डिग्री पूर्ण करें ।
या
स्नातक के पश्चात उसी या संबंधित विषय मे मास्टर डिग्री पूर्ण करें ।
(कृषि स्नातक में प्रवेश हेतु राज्य व केंद्र स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |)
नामांकन से पूर्व कोर्स की अवधि की जाँच लें ।
सरकारी संस्थान-
अन्य संस्थान-
दूरस्थ और ऑनलाइन -
(आवेदन करने से पहले जाँच लें कि पंजीकृत संस्थान से से मान्यता प्राप्त है या नहीं।)
संस्थान की रैंकिंग
कोर्स की फीस लगभग 20 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं ।
उपर्युक्त आँकड़े अनुमानित हैं । यह संस्थान और कोर्स पर निर्भर करता है।
(विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।)
यह फीस कृषि संकाय में स्नातक के लिए है, उपरोक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय है ।
छात्रवृत्ति
(इन छात्रवृत्तियों की उपलब्धता समय-समय पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।)
ऋण
(विभिन्न शैक्षिक ऋण योजनाओं की ब्याज दरें, पात्रता मानदंड और चुकाने की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए सभी विकल्पों की तुलना करना और अपने लिए सबसे उपयुक्त योजना का चयन करना महत्त्वपूर्ण है।)
कार्यस्थल -
कार्य का माहौल-
उद्यमिता के तहत स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
एग्रीक्लिनिक एग्री बिजनस कन्सल्टन्ट→एग्रीक्लिनिक एग्री बिजनस मैनेजर→सीनियर एग्री क्लिनिक एग्रीबिजनस कन्सल्टन्ट→एग्री विशेषज्ञ
व्यावसायिक क्षमता अनुसार औसत वेतन लगभग 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो सकता है। अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर अधिक भी हो सकता है।
(यह वेतन अनुमानित है और परिवर्तनशील है। )
फील्ड के कुछ अनुभव
NA